पर्यावरण बचाने के लिए लोग अधिक से अधिक लगाए पौधे - शर्मा
डीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड के गांव बदनगढ़ और अऊ में वन विभाग के सौजन्य से शनिवार को घर घर औषधि योजना जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे लोगो को स्वस्थ राजस्थान , हरित राजस्थान योजना के तहत औषधीय पौधे रोपण करने का संदेश दिया गया।
इन कार्यक्रमो के सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभान शर्मा ने पर्यावरण बचाने के लिए अपनी कविता के माध्यम से ग्रामीण जनों को अधिकाधिक वृक्षारोपण करने को प्रेरित किया । वनपाल दामोदर शर्मा ने तुलसी , अश्वगंधा , कालमेघ व गिलोय औषधीय उपयोग के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि घर - घर औषधि योजना अंतर्गत 4 - 4 औषधीय पौधों का वितरण इसी सत्र में किया जायेगा। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और प्राणवायु ऑक्सीजन की अधिकाधिक मात्रा सुनिश्चित बनाए रखने करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने का आह्वान किया।