विधायक ने किया कठूमर व खेडली सीएचसी मे नवीन एम्बुलेंस का लाेकार्पण
कठुमर (अलवर, राजस्थान) कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा व जिलापाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने कठूमर व खेडली सीएचसी मे करीब 16 लाख रू की लागत की नवीन एम्बुलेंस का विधी विधान से पूजा अर्चना कर हरी झण्डी दिखाकर लाेकार्पण किया। इस अवसर पर काॅग्रेस के जिलापाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने एम्बुलेंस से नारियल फाेड कर शुभारंभ किया। सीएचसी प्रभारी डा. हेमंत वर्मा ने बताया की कठूमर व खेडली सीएचसी पर सभी आधुनिक सुविधा से युक्त एम्बुलेंस का उद्घाटन विधायक बाबूलाल बैरवा ने समारोह पूर्वक विधी विधान से हरी झण्डी दिखाकर लाेकार्पण किया गया। और कठूमर व खेडली सीएचसी काे एम्बुलेंस सुपुर्द कर दी। इस अवसर पर आंगतुक अतिथियाे का बीसीएमओ डा. रविराज, कठूमर सीएचसी प्रभारी डा. हेमंत वर्मा व स्टाफ ने साफा बंधन व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस माैके पर विधायक बैरवा ने कहा कि 30 लाख रू की लागत का स्वीकृत आॅक्सीजन प्लाट के बाद कठूमर खेडली सीएचसी पर 2 कराेड 33 लाख रू की लागत का आॅक्सीजन प्लाट स्वीकृत हाे चुका है। और कठूमर सीएचसी पर आॅक्सीजन प्लाॅट व आधुनिक सुविधाओ से युक्त 10 बैड का आईसीयू वार्ड स्थापित करने के लिए कलेक्टर स्वीकृत बाद सीएचसी कठूमर पर निर्माण कार्य हाेगा। उन्हाेने चम्बल पानी कठूमर विधानसभा मे सबसे पहले आने की बात कही। कठूमर कस्बा के पाॅच वार्डाे मे जलापूर्ति कराने की मांग की। जिस पर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारीयाे से बात करने की बात कही। इस माैके पर ब्लांक अध्यक्ष शिब्बाेराम गूर्जर, पीकू श्याम शर्मा, नगरपालिका पार्षद वीरू बैरवा, सीआई कमल सिंह, पूर्व प्रधान महेन्द्र कुपासिया, पार्षद प्रतिनिधि अमतेश जैन, सरपंच प्रकाश चाैधरी, सदीप बंसल, मनाेज भारद्वाज, संताेष कैरव सहित कठूमर व खेडली मे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।