राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय नीमराना में धूमधाम से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
नीमराणा (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) नीमराणा कस्बे में कोरोना 19 गाइडलाइन की पालना के साथ मुख्य समारोह में उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी , एसपी गुरुचरण राव ,डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, डॉ गजराज सिंह ,सीबीईओ अधिकारी सरिता यादव , गजेंद्र यादव, नीमराणा सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण खंडेलवाल प्रिंसिपल लीलाराम, नरेंद्र सिंह चौहान पीटीआई सतवीर यादव किया झंडारोहण, मार्च पास्ट की सलामी दी गई राष्ट्रीय गान छात्राओं के द्वारा गाया गया अनेक छात्राओं ने देशभक्ति देश प्रेरित नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि मुकुट सिंह चौधरी ने ग्रामीणों छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रांति एक ऐसी ज्वाला थी जिन्होंने पूरे देश भर में क्रांति की लहर लाकर भारत देश को आजाद करवाया योद्धा महान क्रांतिकारियों को शहीदों को नमन महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह राजगुरु सुखदेव इन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर भारत देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान रहा त्याग तपस्या बलिदान से प्रेरणा लेकर युवा आगे बढ़े मंच का संचालन मंजीता यादव व निधि यादव ने किया इस कार्यक्रम में मौजूद रहे नीमराना पंचायत समिति के समिति के अधिकारी वीरेंद्र चौहान , युवा नेता रिंकू बड़सीवाल, कपिल यादव ,रामकिशन यादव, बिन्नी पूनिया, भूपेंद्र यादव नरेंद्र यादव भोम सिंह बाल्मिक, कृष्ण बाल्मिक, मनीष योगी, ज्योति खारवाल, निकिता, मनीषा ,प्रियंका कविता ,अन्य लोग लोग रहे मौजूद