जिला मुख्यालय खैरथल से गावों के जुड़े क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग दे रहा है बड़ी अनहोनी होने का संकेत
मुंडावर,खैरथल तिजारा ( देवराज मीणा )
खैरथल जिले से पेहल कस्बे को जाने वाली सड़क मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। अधिकारियों व चुनावी नेताओं का भी इसी सड़क से आना जाना लगा रहता है फिर भी सड़क की मरम्मत के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है । हालात यह है कि सड़क के इन गड्ढों में आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं कुछ दिनो पहले भी एक वृद्ध व्यक्ति व उनकी पत्नी भी रास्ते पर गिर गयी ।इस सडक मार्ग से 4 बड़े गांव व 50 से ऊपर ढाणी जुड़ी हुई है मात्र 10 किमी की सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है।
आस पास के रहाँगीरो ने बताया है की निर्माण के समय लोगों ने गुणवत्ता के बारे में सवाल उठाया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। सबसे अधिक परेशानी स्कूल के बच्चों व खैरथल मंडी मे जाने वाले किसानो को होती है। किसानो का कहना है की उनका खैरथल बाजार से सामान लाना व ले जाना किसी बड़ी चुनौती से कम नही है यहां के स्थानीय लोगो ने मांग की है की जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर डामरीकरण व चौड़ा किया जाए ताकि अनहोनी होने से बचा जा सके। पेहल निवासी डेडराज सोनी ने बताया है की जिला कलेक्टर खैरथल को ज्ञापन भी दिया जा चुका है पर इस पर कोई करवाई नही हुई
संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण लोगों में रोष फैल रहा है. लोगों ने कहा कि जल्द इस मार्ग की सुध नहीं ली गई तो शांतिपूर्ण विरोद प्रदर्सन किया जाएगा । इसी बीच गुड्डू यादव ,पूरणशर्मा, पेहल, रसगन ,व हुसैनपुर ,खरोला के ग्रामीण मौजूद रहे ।