रुण्डेड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित, बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज दिखे उपभोक्ता

ग्रामीण जागरूकता से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं’- ओपी बुनकर

Dec 1, 2021 - 15:39
 0
रुण्डेड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित, बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज दिखे उपभोक्ता

जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र विकास के लिए एकजुट रहने का लिया संकल्प

वल्लभनगर (उदयपुर, राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) सरकार द्वारा आमजन के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ग्रामीणों को जागरूक होकर इन योजनाओं से लाभान्वित होना चाहिए। यह बात अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. बुनकर  ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रुण्डेड़ा में आयोजित शिविर में कही। उपखण्ड अधिकारी श्रवणसिंह राठौड़ और विकास अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी देते हुए पात्र लोगों के मौके पर ही आवेदन प्रपत्र तैयार करवाए। शिविर में प्रधान देवीलाल नगारची, पूर्व विधायक म.सा. रणधीर सिंह भींडर, किसान कॉंग्रेस नेता कुबेरसिंह चावड़ा, सरपंच कालूलाल मेनारिया सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट रहने का संकल्प लिया। अभियान के तहत ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत द्वारा सीनियर स्कूल के खेल मैदान हेतु अतिरिक्त जमीन, कन्या माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान हेतु जमीन और पशु चिकित्सालय हेतु जमीन आवंटन के प्रस्ताव तैयार किए गए। इसी प्रकार रुण्डेड़ा, नाहरपुरा, भीलों की कुड़िया, केरा बस्ती, पारा सहित अन्य क्षेत्रों के आबादी विस्तार प्रस्ताव तैयार किए गए। सामाजिक निगरानी दल के संरक्षक रूपलाल मेनारिया ने शिविर में बिजली विभाग व पंचायत समिति भवन की भूमि के प्रस्ताव सहिम अन्य मांगे रखी। मेनार में हुई आगजनी की घटना से हुए नुकसान की रिपोर्ट नहीं बनाने पर पटवारी को फटकार लगाई। उल्लेखनीय हैं कि आग से गरीब किसान बाबूलला का सबकुछ जलकर खाक हो गया था। िजिस पर सामाजिक निगराली दल के सरंक्षक आर एल मेनारिया ने एसडीए को प्रार्थना पत्र देकर तो प्रधान देवीलाल नंगारची ने मौके पर पंहुच कर जायजा लिया था तथा पटवारी को मौका पर्चा बनाकर रिपोर्ट पेश करने के दिए थे। बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से लोग नाराज दिखे तथा कई लोग अपनी समस्याऐ लेकर पंहुचे। विभाग पर अवेध वसूली के आरोप भी लगाए।एक किसान उपभोक्ता आर एल मेनारिया ने बताया कि उसका ट्रांसफार्मर जल गया जो बमुश्किल बदला गया वहीं करीब दो हजार रूपऐ भी देने पडे तब जाकर बिजली सुचारू हो पाई। यह तो मात्र उदाहरण है बाकि बिजली विभाग से उपभोक्ता खासा परेशान हैं। इसका अंदाजा यहां के खुले पडे तार और खस्ताहाल उपकरण व जुगाड देख कर सहज ही लगाया जा सकता हैं। इसी तरह एक अन्य परेशान युवक ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचार केवल वसूली में लगे हुए हैं उपभोक्ताओं की समस्या हल करने से इन्हे कोई मतलब नही। शिविर में  जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा मौके पर ही जारी पुश्तैनी पट्टे 107, विवाह प्रमाणपत्र पंजीयन 4, जन्म प्रमाणपत्र 4, मृत्यु प्रमाणपत्र 9, श्रमिक पंजीयन 9, जॉबकार्ड 4,  पेंशन स्वीकृति 21, आवास स्वीकृति 12 का वितरण भी सम्बंधित लाभार्थियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर तहसीलदार छगनलाल रेगर, अतरिक्त विकास अधिकारी आनंदीलाल, ग्राम विकास अधिकारी सुभाषचंद्र, कनिष्ठ सहायक मनीष भट्ट, जीआरएस जगदीश जाट, पटवारी रमेशचंद्र जाट, पं.स. सदस्या गायत्री मेनारिया, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश मेनारिया, भाजपा नेता एडवोकेट मुकेश मेनारिया, पूर्व सरपंच बद्रीलाल मेनारिया, सोहनलाल मेनारिया, देवीलाल जाट, वार्डपंच राजकुमार छपन्या, ललित अकावत, नारायण मेघवाल, प्रशान्त मेनारिया, बसन्त भट्ट, भैरूलाल जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, समस्त विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है