चालन काटने के विरोध की सजा , सड़क किनारे ठेला लगाने वाले परिवार पर नगर निगम की टीम ने बरसाए लात-घूंसे, नाबालिग को ले गए थाने
u
भरतपुर /राजस्थान
भरतपुर के जवाहर नगर में भगत सिंह चौराहा पर एटीएम के रास्ते पर अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा सड़क किनारे ठेला लगाने वाले परिवार पर लात घुसा चलाने का आरोप लगाया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर नगर निगम के अधिकारियों ने जवाहर नगर में भगत सिंह सर्किल के चौराहे के समीप निगम के अधिकारी ठेलो को चेक करने निकले थे पीड़ित कुंवर सिंह का ठेला वही लगा हुआ था अधिकारियों ने उनका ₹500 का चालान काट दिया कुँवर के 8 वर्षीय लड़के ने अधिकारियों को टोका कहा की दूसरी दुकानों का चालान काटो इस पर गुस्साए नगर निगम के कर्मचारी ने उसके थप्पड़ जड़ दिया और कुँवर के भांजे अभिषेक ने अधिकारियों का हाथ पकड़ लिया इससे नाराज अधिकारियों ने पास के मोहल्लों से कुछ लोगों को बुला लिया और पूरे परिवार की पिटाई करवा दी बीच बचाव में आए महिला बुजुर्गों के साथ भी उनके द्वारा पिटाई की गई
जवाहर नगर में भगत सिंह चौराहे से गुजरने वाला हर शख्स इस तांडव का गवाह बना नगर निगम के कर्मचारियों का मन इससे भी नहीं भरा तो एक नाबालिक को उठाकर मथुरा गेट थाने ले जाकर छोड़ दिया पीड़ित परिवार की ओर से नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया गया वहीं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा भी सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दी गई है
आयुक्त का आरोप ठेला संचालकों ने ड्राइवर के साथ की मारपीट
वहीं नगर निगम के आयुक्त कमल राम मीणा ने कहा कि भगत सिंह चौराहे पर अतिक्रमण की शिकायत थी टीम के द्वारा वहां ठेले वालों का चालान काटा जा रहा था तो कुछ ऐसे ठेले वाले थे न तो ठेले हटा रहे थे न हीं चालान कटवा रहे थे और नगर निगम के कर्मचारियों से उलझ रहे थे ड्राइवर के द्वारा बीच-बचाव किया गया तो ठेले वालों ने उसके साथ मारपीट की दोनों पक्षों में मारपीट हुई है नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण करने ओर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में बाधा डालने की शिकायत मथुरा गेट थाने में दी गई है