कोरोना की तीसरी लहर की आहट, मास्क नही लगाया तो होगा जुर्माना
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बाद भी लोग लापरवाह हैं। जिस तरीके से शादी समारोहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोग मुंह पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। इससे यही लगता है कि लोगजबरदस्त लापरवाह हो गए हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन फिर सख्ती के मूड में दिखाई दे रहा है। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने पुलिस, नगर परिषद व राजस्व अधिकारियों को मुंह पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी भी मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाकर चालान बना सकेंगे। बाजारों में यदि दुकानदारों के यहां भी बिना मास्क लगाए ग्राहक मिले तो दुकानदार का भी चालान बनाया जाएगा। नकाते ने बताया कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। लोगों को सावधानी रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि सभी लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों या बाजारों में जाने से बचें।