कुम्हार समाज में कुमावत समाज के रूपांतरण पर जताया रोष: नोटिफिकेशन निरस्त करने की मांग नहीं तो उग्र आंदोलन होगा
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) जिले के आसींद के बस स्टैंड चुंगी नाका बरसनी विकास समिति, श्री दक्ष प्रजापत समाज आसींद, राष्ट्रीय कुमार महासभा आसींद, प्रजापत समाज इकट्ठे होकर नोटिफिकेशन को निरस्त करने का लिए रोष जताया कुम्हार प्रजापत समाज भारी फैसला लेगा प्रजापत समाज भाजपा विधायक निर्मल कुमावत द्वारा जमाबंदी मैं कुम्हार प्रजापत शब्द को हटाकर सिर्फ कुमावत समाज रखने की मांग की गई थी और शिक्षक शंकर लाल प्रजापत ने बताया कि सरकार ने इस मामले को मानते हुए कुम्हार प्रजापत की जय जय कुमावत करने के आदेश जारी भी कर दिया है इस मामले को लेकर प्रजापत समाज राज्यपाल, मुख्यमंत्री, और राजस्व मंत्री, आसींद एसडीएम संदीप काकड़,को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि बताया कि समाज अपनी जाति को बचाने के लिए सड़कों पर उतरगा
श्रीश्री यादे मां अध्यक्ष लादू लाल ऐडी जिले के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रजापति कुम्हार को आज प्रजापति नाम से सर्व समाज में जाना व पहचाना जाता है । आसींद प्रभारी सुरेश प्रजापति ने बताया कि धर्म संबंधित ग्रंथों में इसका उल्लेख है। मगर राज्य सरकार द्वारा गत दिनों नोटिफिकेशन जारी कर राजस्व रिकॉर्ड की जमाबंदी में प्रजापति , प्रजापत व कुम्हार के स्थान पर जाति कुमावत दर्ज करने के आदेश दिए है । जिससे समाज की भावनाएं आहत है । जिला अध्यक्ष मोहनलाल नें कहा कि प्रजापत व कुम्हार समाज का एक अलग अस्तित्व है तथा बरसों बरस है । कुम्हार समाज राज्य सरकार के इस नोटिफिकेशन पूर्ण रूप से विरोध करता है । सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन निरस्त करने की मांग करता है नहीं तो प्रदेश भर में प्रजापति समाज सड़कों पर उतरेगा और आंदोलन होगा!