निर्माणाधीन अवैध व्यावसायिक कॉन्प्लेक्स के बारे में नगरपालिका चेयरमैन को तीसरी बार अवगत करा कार्यवाही की मांग की: दी आंदोलन की चेतावनी

Oct 5, 2022 - 17:15
 0
निर्माणाधीन अवैध व्यावसायिक कॉन्प्लेक्स के बारे में नगरपालिका चेयरमैन को तीसरी बार अवगत करा कार्यवाही की मांग की: दी आंदोलन की चेतावनी

गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गंगापुर नगर में धड़ल्ले से हो रहे  निर्माणाधीन अवैध व्यवसायिक कांपलेक्स  की उचित जांच करवा कर कार्यवाही कराने के संबंध में नगर पालिका गंगापुर चेयरमैन दिनेश चंद्र तेली को ज्ञापन देकर अवगत कराया शिकायतकर्ता रामप्रसाद माली ने बताया कि क्रय विक्रय सहकारी समिति बस स्टैंड नगर पालिका कार्यालय से महज 200 फीट की दूरी पर नियम विरुद्ध व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है उक्त व्यावसायिक कॉन्प्लेक्स की नगर पालिका द्वारा जारी निर्माण स्वीकृति के नक्शे और वस्तु स्थिति में अनेक भिन्नताएं  हैं इस संबंध में उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली एवं नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली को 30 दिन पूर्व ज्ञापन देकर शिकायत की थी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही प्रशासन की तरफ से नहीं की गई शिकायतकर्ता रामप्रसाद माली ने रोष जताते हुए बताया कि उपरोक्त व्यवसायिक भवन में चार हिस्सेदार  चमन जैन पिता शांतिलाल जैन पूर्व अध्यक्ष भारत विकास परिषद गंगापुर , संजय रुइया पूर्व अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल गंगापुर लोकेश पिता कैलाश कोठारी चेयरमैन दिनेश चंद्र तेली के मुख्य सलाहकार, और देवगढ़ तथा आमेट नगर पालिका एवं गंगापुर नगर पालिका के वर्तमान अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली के पिता रामस्वरूप माली निवासी मसूदा है इन प्रभावशाली व्यक्तियों के कारण प्रशासन पूरी तरह दबाव में है उपरोक्त व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स के मालिकों ने मिलकर क्रय विक्रय सहकारी समिति की 30 वर्ष पुरानी 5 फीट ऊंची दीवार को भी तोड़ दिया गया  क्योंकि दीवार के स्थान पर इस व्यवसायिक भवन का मुख्य रास्ता दिया जाना प्रस्तावित है समिति के कर्मचारियों ने भी उपखंड अधिकारी को दीवार तोड़ने के संबंध में अवगत कराया परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपने खर्चे पर दीवार बनवानी चाही तो अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने तुरंत समिति के कर्मचारियों को नोटिस थमाया की आप दीवार नहीं बनवा सकते जबकि इस दीवार के संबंध में 1998 से लेकर 2008 तक न्यायालय में वाद चला था वाद कर्ता रामकिशन व प्रेम नारायण माली ने समिति द्वारा बनाई गई दीवार को हटाने के लिए शिकायत की थी सन 2008 में न्यायालय ने अंतिम निर्णय देते हुए माली द्वारा दायर वाद को खारिज कर दिया था  न्यायालय के आदेश के उपरांत भी व्यवसायिक कांपलेक्स के चारों भू माफियाओं ने स्वयं को प्रभावशाली समझते हुए बिना किसी सूचना के समिति  की दीवार को तोड़ दिया गया रामप्रसाद माली द्वारा बार-बार  शिकायत करने पर भी प्रशासनिक अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी मंगलवार को रामप्रसाद माली द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली को दीवार तोड़ने संबंधी एवं निर्माणाधीन अवैध व्यवसायिक भवन के संबंध में कार्यवाही करने के लिए पुनः ज्ञापन दिया गया  गंगापुर नगर की भू माफिया गैंग द्वारा विवादास्पद जमीनों को सस्ते दामों में खरीद लिया जाता है और समाज सेवा ,राजनीतिक पार्टी अध्यक्ष एवं प्रशासनिक पदों के चलते विवादों को निपटा कर अवैध व्यवसायिक भवन निर्माण करना और जमीनों को महंगे भाव में बेचने का काम हो रहा है माली ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत भी 13 अगस्त 2022 को नगर पालिका द्वारा जारी निर्माण स्वीकृति की प्रतिलिपि चाही गई थी परंतु अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई माली ने आज सूचना के अधिकार के तहत मंगलवार को द्वितीय अपील चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत की और जल्द से जल्द नही होने पर बड़ा आंदोलन करने की बात कही

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है