गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए लोगों को किया याद

गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद हुए 72 लोगो को गुर्जर समाज के लोगों के द्वारा भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

May 24, 2020 - 00:13
 0
गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए लोगों को किया याद

डीग भरतपुर

डीग -23 मई डीग के गांव दिदावली में शनिवार को एक श्रृद्धांजलि सभा का रस आयोजन किया गया। जिसमे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद हुए 72 लोगो को गुर्जर समाज के लोगों द्वाराभाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखपत गुर्जर के अनुसार इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा की गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब गुर्जर समाज के लोग समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को छोड़करअपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचावे।
 डीग में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आलोक शर्मा ए पी ओ
डीग - 23 मई डीग में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आलोक शर्मा को जलदाय विभाग के उपशासंन सचिव राजेंद्र शेखर मक्कड़ ने ए पी ओ कर उनके स्थान पर सहायक अभियंता नगर कुलदीप सिंह को डीग सहायक अभियंता के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow