मरम्मत के नाम पर खोदी पाइप लाइन नही की दुरुस्त, दूषित पेयजल आपूर्ति होने से बीमारियों की आशंका
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहर की चंन्द्र शेखर आजाद नगर क्षेत्र में प्रशासनिक व विभागीय लापरवाही के चलते क्षेत्र की काॅलाेनी में पिछले 3 दिनों से पेयजल सप्लाई लगातार बाधित हाे रही है। ज्यादा समस्या पाइप लाइन दुरुस्त करने के लिए खोदी गई पाइप लाइन को पुनः नही जोड़े जाने से खोदे गए गड्ढे में पानी जमा हो गया व पेयजलापूर्ति बाधित हो गई जिससे कॉलोनी वासियो को पीने के पानी के लिए कोहराम व त्राही त्राहि मची हुई,। स्थानीय निवासी जयनारायण जोशी ने बताया कि नलाें में पानी ही नहीं आ रहा है, जब विभागीय अधिकारियों व काे सूचना देते है तो टालमटोल जवाब मिलता हैं जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। पेयजल समस्या काे लेकर पीएचईडी के कंट्राेल रूम में शिकायत दर्ज करवाई है। काॅलाेनी में भी पानी नहीं आने की समस्या बनीं हुई है।यही नही जहाँ पानी की सप्लाई हो रही है वहाँ मटमैला व दूषित पानी आ रहा है, जो पीने लायक नही है, इस दूषित पानी से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है ।कॉलोनी वासियो ने बताया की कल तक पेयजल समस्या दुरुस्त नही की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।