पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक लगाए पेड़ - सिंह
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) पेड़ मानव के सच्चे मित्र हैं। जिनसे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। बिगड़ते हुए पर्यावरण असंतुलन के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जिम्मेदार है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। ताकि हमें सांस लेने के लिए पर्याप्त शुध्द आक्सीजन मिल सके यह वार मंगलवार को गांव कोरेर में ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधा रोपण करते हुए ग्राम पंचायत कोरेर के सरपंच देवेंद्र सिंह ने कही। इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा नवनिर्मित पार्क में ईश्वर सिंह ,रवि फौजदार पारस चंद्रभान, मोहन सिंह पंच, विजय सिंह, देवदत्त, बबलू, मुनेश, भूदेव ,लोकेश, फूल सिंह, विक्रम सिंह आदि लोगों ने बोतल पाम ,फाइकस , अशोक, पाम, चंपा, मोगरा , गुड़हल आदि के पौधों का रोपण करते हुए उनकी सार संभाल का संकल्प लिया।