मेघवाल समाज मोक्षधाम में किया पौधरोपण
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मेघवाल समाज के मोक्षधाम श्मशान भूमि मे पूजा अर्चना करके बड़ पीपल के पौधे लगाए गए। इस मौके पर मेघवाल समाज सेवा समिति के मंत्री गंगाराम तानाण ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मे पौधा जरूर लगाना चाहिए, जिससे हरियाली व छांव रहे। श्मशान भूमि में पौधा लगाने से छांया मिलेगी और ऑक्सीजन की कभी कमी नही रहेगी और फूल व बग़ीचे से वातारवरण भी सुगन्धित रहता है। समाज अध्यक्ष भंवरलाल बरवड़ ने बताया स्वर्गवासी तुलसीराम बरबड़, समाजसेवी संकरलाल बरवड़ व सरवन राम चेडीवाल की मेहनत रंग लाई है जिन्होंने पौधों को पानी पिलाने व साफ सफाई का कार्य किया। जिसे श्मशान भूमि स्वर्ग की तरह हो गयी है। छीतरमल पिंडार ने बताया हर वर्ष पौधा लगाने से हरियाली ही हरियाली हो गयी है। श्मशान भूमि में पानी का होद टैंक बनवाने पर भामाशाह बाबूलाल बरवड़ व पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल बरबड़ का सम्मान किया गया। इस मौके पर छीतरमल पीनड्डार, बाबूलाल बरबड़, जितेंद कुमार तानाण, जगदीस बरवड़, घीसाराम, राकेश, कैलाश चंद, कमलकुमार बरवड़ आदि उपस्तिथ थे।