धीमी गति से सीवरेज का कार्य होने से आमजन परेशान
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के वार्ड संख्या 51 व 52 के मध्य आने वाली ईदगाह रोड पर सीवरेज की समस्या बनी हुई थी जिसको लेकर वार्ड वासियों ने कई बार नगर परिषद को इस समस्या से अवगत करवाया। जिसके बाद सभापति समरीन भाटी ने उक्त मार्ग पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सीवरेज कार्य शुरू करवाया। वार्ड वासी शराफत अली खत्री ने अवगत कराया कि रोड पर सीवरेज का काम शुरू तो हुआ परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी काम पूरा नही हो सका। एक सप्ताह पहले इस रोड की तोड़फोड़ शुरू हुई थी लेकिन ठेकेदार ने उसके बाद कोई काम नही किया। खत्री ने बताया कि जो काम पहले दिन रोड को तोडने का हुआ था उसके दूसरे दिन रोड पर पड़े मलबे को उठाने का हुआ उसके बाद कोई काम नही हुआ जिसकी वजह से रोड पर गंदगी फैल गयी है राहगीरों को रास्ता पार करने में परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। सीवरेज के चेम्बर खुले होने से राहगीरों को हादसे का अंदेशा बना रहता है। ईदगाह रोड पर स्थित सुन्नी जामा मस्जिद में नमाज अदा करने जाने वाले नमाजियों को गन्दगी से गुजर कर मस्जिद में दाखिल होना पड़ रहा है।