उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा की अध्यक्षता में नालोता विधालय में किया गया पौधारोपण
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) नालोता ग्राम के उच्च प्राथमिक विधालय प्रांगण में उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम का साफा व फूल मालाओं से स्वागत किया। व पीपल, गूलर,बड़, नीम अशोका सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाएं गए।एसडीएम ने बताया कि हम्हे प्रत्येक उत्साव जन्मदिन, शादी की सालगिरह हो या शादी कार्यक्रमों में पौधे लगाने चाहिए। जिससे पौधे से हमारी यादे जुड़ी रहे व पर्यावरण शुद्ध रहे। साथ ही उपस्थित लोगो से बातचीत करते हुए आपस मे प्रेमभाव के साथ मिलझुल कर रहने का सुझाव दिया। साथ ही ग्राम गादोज से युवा सन्दीप व राजेश पंच को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान को लेकर सम्मानित। इसी श्रंखला में हरपाल यादव व डॉ भारत भूषण गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ गुप्ता नर्सिंग होम बहरोड़ की ओर से स्कूल में एक इन्वेंटर भी भेंट किया गया। इस दौरान सरपंच अनिल मीणा, पूर्व सरपंच अशोक यादव, ड़ॉ.रामशरण गुर्जर आयोजनकर्ता, वैध ओमप्रकाश जी गादोज ,सुनील प्रवक्ता ,हरपाल यादव, सुरेन्द्र प्रिंसिपल, ऋषि अध्यापक, रिंकेश यादव, अशोक आर्य अध्यापक, सुमन यादव अध्यापक, हरफूल गुर्जर, पप्पू पंच, चेतराम मास्टर सहित समस्त ग्राम पंचायत गुती व नालोता के स्थानीय लोग उपस्थित रहे।