विजय सिंह पथिक नगर के निर्माणाधीन भवन मे किया गया पौधारोपण

Jun 20, 2021 - 03:13
 0
विजय सिंह पथिक नगर के निर्माणाधीन भवन मे किया गया पौधारोपण

भीलवाड़ा (राजस्थान) महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष में  विजय सिंह पथिक नगर माहेश्वरी समाज संस्थान द्वारा समाज के निर्माणाधीन भवन पर पौधारोपण किया गयाअतिथियों  व समाज जनों का तिलक  लगाकर व मुंह मीठा कर महेश जयंती पर्व की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि
कार्यक्रम केअतिथ केदार जागेटिया(अध्यक्ष श्रीनगर माहेश्वरी सभा) अतुल  राठी( मंत्री श्रीनगर माहेश्वरी सभा) ,राधेश्याम जी सोमानी पार्षद साहब, एवंम पथिक नगर माहेश्वरी समाज के दामोदर जी लड्डा, कैलाश जी  डाड शांतिलाल जी झंवर, शंभू प्रसाद जी काबरा, शांतिलाल जी काबरा, दिनेशजी काबरा,कैलाश जी आगीवाल बाबूलाल जी लड्डा राजेश जी बियानी महावीर जी अजमेरा शिवजी भंडारी युवा संगठन के शिव जी मूंदड़ा ,विनोद जी सोमानी, सत्यनारायण जी सोमानी जयप्रकाश जी झंवर एवं कई गणमान्य नागरिकों के साथ पौधारोपण कर महेश जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के मंत्री  ओम प्रकाश जी काबरा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अध्यक्ष  बनवारी लाल जी सोमानी द्वारा सभी को भवन निर्माण की विस्तृत जानकारी दी संस्थान के भवन में लगभग5500 स्क्वायर फीट का बेसमेंट जमीन तल पर लगभग 3000 स्क्वायर फिट का गार्डन लगभग 4000 स्क्वायर फिट का ओपन हॉल लगभग 2000 स्क्वायर फीट की भोजनशाला तीन कमरे एवं लिफ्ट, रैंप एवं हलवाइयों के लिए 1000 स्कार फिट की खुली जगह , 600 स्क्वायर फीट जगह बर्तन धोने एवं कच्चा खाना बनाने के लिए रहेगी
 प्रथम तल पर लगभग 2100 स्क्वायरफिट का हॉल एवं 16 कमरे द्वितीय तल  22 कमरे का प्रावधान रखा गया है  भवन में बेसमेंट में व ग्राउंड फ्लोर पर 1500 से अधिक आदमियों का खाना एक साथ संभव होगा

  • रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................