पांसल में बैलगाड़ीयो से परंपरागत पुरानी शैली में निकाली बारात लोगों के लिए बनी कोतूहल का विषय
पांसल/भीलवाड़ा/राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल में देवउठनी ग्यारस के मौके पर गांव के माली समाज के लोगों द्वारा 5 बैल गाड़ियों में बरात ले जाना पूरे गांव में और जगह-जगह लोगों के लिए कोतुहल का विषय बना क्योंकि इस तरह की परंपरागत पुरानी शैली में निकाली गई बैल गाड़ियों में बारात को सभी लोग अपने कैमरे में और मोबाइल में कैद करने से नहीं चूक रहे वही आयोजको का कहना था की इस समय कोविड-19 की समस्या चल रही है जिससे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी जरूरी है ओर उनके द्वारा बेलगाड़ियों से बारात ले जाकर आमजन को अपनी परम्पराओ की ओर लोटने का संदेश दिया जा रहा है क्योंकि हम अपनी परम्पराओ को छोड़ पाश्चात्य संस्कृति की ओर अधिक ध्यान दे रहे है
ग्राम पंचायत पांसल के रमेश माली के लड़के की बारात 5 बैल गाड़ियों को सजा कर उसमें ले जाई गई जिसमें लोगों द्वारा अच्छा खासा चर्चा का विषय रहा आयोजकों द्वारा कहना है कि इस कोरोना काल में लोगों को परंपरागत साधनों का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ भीड़ कम रखे हैं और अच्छी तरह सावधानियां रखें ताकि लोगों में अच्छा संदेश है