महामारी को रोकने में पौधरोपण सबसे बड़ा मार्ग:- शेखावत
रायपुर (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नियमित पौधरोपण व उनका संरक्षण आज की आवश्यकता है। महामारी को रोकने में पौधरोपण सबसे बड़ा मार्ग। इस मार्ग पर सबको मिलकर चलना चाहिए।उक्त विचार वरिष्ठ अध्यापक (गणित, विज्ञान)लक्ष्मणसिंह शेखावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-कोशीथल परिसर में स्थित किचन गार्डन के निकट छायादार व फलदार पौधों के रोपण के अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व छात्रों के समक्ष व्यक्त किए। शेखावत ने बताया कि यदि समय रहते पर्यावरण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय हम सबके लिए दु:खदाई होगा व हमें महामारी जैसी आपदाएं झेलने को मजबूर होना होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भेरूलाल बलाई,पर्यावरण प्रभारी रमेशचंद्र वैष्णव, प्राध्यापक जसवंतसिंह चौधरी, वरिष्ठ कार्यालय सहायक सुरेश कुमार हेड़ा, कमलेश शर्मा, महेंद्र गवारिया, नरेंद्र टांक, नवीन सुथार, फाईम मंसूरी, हेमराज माली,रोशन, मोहन-मोती माली सहित अन्य उपस्थित थे। कमलेश, नवीन, महेंद्र, नरेंद्र ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।