विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
थानागाजी (अलवर,राजस्थान) नेहड़ा उत्थान एवं विकास मंच के बुलावे पर बाछड़ी गांव में सड़कों के किनारे होने वाले बृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले नेहड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस पर कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए आदिवासियों को अपने मूलरूप के अनुरूप तुलसी जैसी औषधी एवं प्राणवायु प्राप्त करने वाले तुलसी का वन अपने घर मुहांसा में तुलसी का वन लगाना चाहिए। जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हमने एक करोड़ तुलसी के पौधे तैयार करने का संकल्प लिया था । जिसमे 2करोड़ 22लाख तुलसी के पौधों की पौधशाला तैयार की है। एक जुलाई से हम मुफ्त बांट रहे है । नेहड़ा क्षेत्र में पिछले 38वर्षों से पानी के पुण्य का काम तरुण भारत संघ ने किया है। मैं आप सबको आज पानी के पुण्य के समान ही प्राणवायु प्रदान करने वाला पौधा तुलसी रोपण का आग्रह करता हूँ। मैंने अपने पसीने से पौध तैयार की है इस काम के लिए किसी से एक भी पैसा नही लिया है। पहले तुलसी का बीज अपने खेत मे तैयार किया फिर उसी बीज से पौध तैयार की है।यह पौध आप अपनी मानकर तरुण भारत संघ भीकमपुरा से ले जाये। और अपने घर खेत, आँगन में तुलसी वन तैयार करके अपने घर को वृदांवन बनाये। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पेमाराम मीना रामप्रसाद मीना रत्नेश मीना सुरेश रैकवार , सीताराम मीना रामशरण मीना ,अशोक कुमार मीणा सूर्यनारायण मीना बद्री प्रसाद मीना अपने विचार रखे।