खेल को खेल की भावना से खेले - मुन्ना खोहरी
बहरोड़ (अलवर/राजस्थान) कस्बा क्षेत्र के ग्राम निंभोर में शहीद श्री गिरधारी लाल की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी मुन्ना खोहरी ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवम् मानसिक दोनो में ही विकास का श्रोत है. यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण मे सहायक है, खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन माना जाता है खेल ही हमारे शरीर को हस्ट-पुस्ट, गतिशील एवं स्फूर्ति प्रदान करने मे सहायक होते है । एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनो रूप से स्वस्थ रहे, मानसिक विकास की शुरुआत हमारे स्कूल के दिनो से होना प्रारंभ हो जाती है, किंतु शारीरिक विकास के लिए व्यायाम ज़रूरी है जो हमे खेलो के माध्यम से प्राप्त होता है।
स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।इस अवसर पर अलकेश यादव, निरोत्तम, शक्ति, बबलू, कृष्ण, राजा, हजारीलाल, सुरेश सूबेदार सरपंच, शैलेन्द्र , मेजर, उमेद, सुनील, राकेश, हवासिंह, कप्तान, लेखराज, प्रदीप तथा काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मयंक जोशी