गांधी जयंती पर रेल कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई

Sep 16, 2020 - 22:36
 0
गांधी जयंती पर रेल कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई

बयाना भरतपुर

बयाना 16 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में कोटा रेल मंडल की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ बुधवार को बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक त्रिलोकचंद राजोरा ने करते हुए वहां मौजूद सभी रेलकर्मियों से नियमित स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया और अन्य लोगों को भी जागरूक बनाने की अपील करते हुए मौजूद रेल कर्मियों को पूरे वर्ष में कम से कम 100 घंटे श्रमदान का कार्य व नियमित साफ सफाई करने की शपथ दिलाई।इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राजोरा ने बताया कि कोटा रेलवे मंडल की ओर से गांधी जयंती पर आयोजित इस पखवाड़े के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक विभिन्न रेलवे स्टेशनो पर महात्मा गांधी के जीवन आदर्शो व स्वच्छता एव श्रमदान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार किया जाएगा।इस अवसर पर अन्य रेल कर्मियों ने उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने के साथ ही देश में श्रमदान व स्वच्छता का भी अलख जगाने का भी काम किया था।उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों की बदौलत देश मे आपसी सद्भावना व भाईचारा कायम रखने के साथ ही देश की एकता और अखंडता को भी मजबूत बनाए रखा था।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow