रेलकर्मियों ने रेलवे के निजीकरण व मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में किया प्रदर्शन
बयाना भरतपुर
बयाना 16 सितंबर रेलवे के निजीकरण व मोदी सरकार की मजदूर एव रेल विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को यहाँ के रेलवे स्टेशन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के तत्वाधान में स्वर्ण मंदिर फ्रंटियर मेल ट्रेन व अन्य यात्री ट्रेनों के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई यह प्रदर्शन संघ के शाखा अध्य्क्ष खजान सिंह सोलंकी व उपाध्यक्ष टीसी राजौरा व बद्री प्रसाद मीणा के नेतृत्व में किया गया जिसमें संघ के सदस्यों सहित अन्य रेलकर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे
प्रदर्शनकारी रेलकर्मी इस दौरान 'जो हिटलर की चाल चलेगा, वो कुत्ते की मौत मरेगा, मोदी सरकार होश में आओ मजदूरों से मत टकराओ, तथा रेल बेचना बंद करो, पुरानी पेंशन लागू करो, आदि नारे लगाते हुए केंद्र सरकार की मनमानी नीतिओ का विरोध कर रहे थे।इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष जसवीर चौधरी सचिव हरिसिंह मीणा,सदस्य दीपक सिंह , राधाकिशन आदि भी मौजूद रहे जिनका आरोप था कि केंद्र की मोदी सरकार की मनमानी व तानाशाही और अपने चहेते बड़े उधोगपतियो व पुंजिपतियो एवं विदेशी कम्पनियों जो लाभ पहुचाने के लिए संसार की सबसे बड़ी भारतीय रेल सेवा का निजीकरण कर उसे बेचने के साथ ही रेलवे के डेढ़लाख पदों को समाप्त कर अब नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी है जिसके गम्भीर प्रणाम नौकरियों की आस में बैठे करोड़ो युवाओं व मजदूरों सहित पूरे देश को भुगतने पड़ेंगे रेलयात्राए इतनी महंगी हो जाएंगी की आमजन के लिए रेल सपना बनकर रह जाएगी प्रदर्शनकारी रेलमजदूरों ने रेल विरोधी नीतियों को शीघ्र वापस ना लेने पर आंदोलन और तेज़ करने की चेतावनी दी ।तथा इस आंदोलन में आमजन की भी भागीदारी शामिल करने का एलान किया ।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,,