कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की दिलाई शपथ
बूंदी,राजस्थान
बून्दी ::लाखेरी-महाराजा मूल सिंह डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने सोमवार को नो मास्क नो एंट्री के पंपलेट चिपका कर कोरोना से बचाव का संदेश दिया।कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ.अमर सिंह शक्तावत ने महाविद्यालय परिसर में छात्र छत्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की शपथ दिलाई। जसवंत कुमार वर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद छात्र छात्राओं ने इकाई द्वारा गोद ली गई बस्ती शंकरपुरा में पहुंचकर नो मास्क नो एंट्री के पंपलेट दुकानों व मकानों पर चिपकाकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया।प्राचार्य ने आमजन से महामारी से निपटने के लिए सरकारी गाइडलाइन कि पालना करने की अपील की। तथा छात्र छत्राओं को मास्क पहने व दो गज की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी।इस दौरान जसवंत कुमार वर्मा ने गोद ली बस्ती शंकरपुरा में आमजन को सरकारी गाइडलाइन के नियमों की पालना करने हेतु प्रेरित किया। की।इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
- राकेश नामा की रिपोर्ट