तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू सेवन नही करने का संकल्प लिया
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मकराना कुमकुम व ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एसीजेएम महेश कुमार के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक शिविर का आयोजन शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित मीनारा मस्जिद के पास आयोजित किया गया। शिविर में पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी द्वारा कोविड 19 के तहत सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए विधिक जानकारी दी गई।
पेनल अधिवक्ता हनीफी ने कहा कि विश्वभर में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, कोरोना से बचाव के लिए तंबाकू सेवन पर भी अंकुश जरूरी है। तंबाकू का सेवन घातक है एवं इसके सेवन से मनुष्यों को केंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि तम्बाकू उत्पादों का उपयोग अधिक या कम किसी भी मात्रा में किया जाए वह बेहद नुकसानदेह हैं। तंबाकू के धुएं में सात हजार से भी अधिक रसायन होते हैं जिनमें से करीब 69 रसायन कैन्सरकारी होते हैं। वहीं धूम्रपान रहित तम्बाकू में लगभग 3000 घातक रसायन होते हैं जिसमें टार, कार्बन मोनोऑक्साइड, निकोटीन, एसीटोन, आर्सेनिक सर्वाधिक घातक होते हैं। कार्बन मोनोऑक्साइड खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम करती है जो कोरोना काल में और अधिक घातक हैं। इस प्रकार धूम्रपान करने वालों का कोविड संक्रमण की दशा में ऑक्सीजन का स्तर खतरनाक स्थिति में आकर जानलेवा बन सकता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन, धूम्रपान न केवल इस्तेमाल करने वालों को हानि पहुंचाता है, बल्कि उन लोगों को भी हानि पहुंचाता है जो इनका सेवन करने वालों के सम्पर्क में आते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य सगठन के अनुसार विश्व में तंबाकू के सेवन से प्रतिवर्ष 80 लाख लोग इसके शिकार होकर मर जाते हैं। जिनमें करीब 12 लाख लोग वे होते हैं जो स्वंम तंबाकू का उपयोग नहीं करते हैं। अधिवक्ता ने कहा कि भारत में तम्बाकू नियंत्रण के लिए उत्पाद नियत्रंण अधिनियम 2003 का दृढ़ता से कि्र्यान्वयन करने की आवश्यकता है, साथ ही भविष्य में कोविड 19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर बच्चों को धूम्रपान के नुकसान व उसके खतरनाक दुष्प्रभावों से बचाना आवश्यक है। शिविर में अयुब चौहान, लियाक़त अली सिसोदिया, आरिफ़ चौधरी सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे। इस दौरान तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने का संकल्प भी लिया गया।