सेक्स चैट कर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर पुलिस द्वारा गांव इसनाका में सेक्स चैट द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।घटना के बारे में थानाधिकारी हरलाल मीणा द्वारा बताया गया साइबर क्राइम पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर में 19 सितंबर को सुरेंद्र खेतान पुत्र श्यामसुंदर खेतान जाति महाजन उम्र 44 साल निवासी नीलगिरी मार्ग मानसरोवर जयपुर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी फेसबुक पर सर्च करके मोबाइल नंबर पर एक वीडियो कॉल नग्न अवस्था में किया उन्होंने काट दिया था उसके बाद पीड़ित के मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आने लग गए और जो कि वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे तथा उनसे रुपए मांगने का प्रयास किया जा रहा था इसको देखते हुए साइबर पुलिस थाना जयपुर द्वारा तकनीकी रूप से मामले का अनुसंधान किया ।
मुखबिर तंत्र मजबूत किया और गांव इसनाका से नगर की तरफ मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से सद्दीक व शब्बीर के आने की सूचना पर रेलवे फाटक के पास थाना अधिकारी मय जाप्ता समेत मौके पर खड़े थे और नगर भरतपुर मेवात क्षेत्र में बढ़ रहे साइबरक्राइम ऑनलाइन ठगी पर अंकुश लगाने क्षेत्र को चिन्हित कर घटना में आरोपी सद्दीक पुत्र चावखा जाति मेव निवासी इसनाका तथा शब्बीर पुत्र चावखा निवासी इसनाका जाति मेव को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। इस मामले में नगर पुलिस ने साइबर थाना पुलिस जयपुर को सूचना दी और आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे ऑनलाइन ठगी की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है