कुसम्ही बाजार में चोर गिरोह सक्रिय अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम
दिन प्रतिदिन घटती है चोरी की घटनाएं पूर्व में भी घटित हुई है अनेकों घटनाएं
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र में आने वाले जगदीशपुर चौकी के कुसम्ही बाजार में धोखाधड़ी और चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है यह घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है
जिसे देखकर लगता है कि क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गए हैं और पुलिस अंकुश लगाने में निष्क्रिय साबित हो रही है ऐसी ही घटना बुधवार को कुसम्ही बाजार में घटित हुई जहां एक वृद्ध महिला सरस्वती पत्नी सीताराम दोपहर लगभग 2:00 ₹110000 जमा करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंची बैंक में पैसे जमा कराने के दौरान बैंक कर्मियों ने ₹49000 बैंक खाते में जमा किए क्योंकि महिला के पास पैन कार्ड ना होना बताया गया जिस पर एक बार में सिर्फ ₹49000 ही जमा होना बताया महिला अपने बाकी के पैसे झोले में रखे चौराहे की तरफ निकल गई किराना दुकान से सामान खरीद रही थी तो उसे पता लगा कि उसके झोले में किसी ने ब्लड लगाकर पूरे पैसे निकाल लिए हैं महिला घबरा कर रोने लगी तो आसपास के लोग इकट्ठे हुए जिस पर महिला ने आपबीती बताई फिर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर जगदीशपुर चौकी थाना अधिकारी अश्विनी तिवारी ने छानबीन कर कार्यवाही में जुट गए