पुलिस ने गोकशी के ले जाए जा रहे 22 गोवंश को गोतस्करों से कराया मुक्त
एक आयशर गाड़ी और पांच खाली खोखा 315 बोर कारतूस के किए जप्त
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) खोह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पसोपा तिराहे पर नाकाबंदी कर गौ तस्करों की एक आयशर गाड़ी को जप्त कर गोकशी के लिए ले जा रहे 22 गोवंश को मुक्त कराते हुए पांच खाली खोखा 315 बोर कारतूस के जप्त किए हैं। खोह थाना अधिकारी धारा सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की गौ तस्करों द्वारा राजस्थान के ककराला कौलरी के पहाड़ों से घौघोर होते हुए गोकशी के लिए गायों को हरियाणा की तरफ ले जाया जा रहा था ।जिस पर पुलिस द्धारा पसोपा तिराहे पर लोहे के अवरोधक लगाकर नाकाबंदी की गई ।इस दौरान पुलिस को गांव घौघोर की तरफ से एक आयसर गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार तीन चार गौ तस्कर पुलिस पर फायर करने लगे जिस पर पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा के लिए फायर किए। पर गौ तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए आयशर गाड़ी को बापिस मोड़ कर भाग निकले जिसका पीछा करने पर वह गाड़ी को छोड़कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने बताया कि गाड़ी को चेक किया तो उक्त आयशर गाड़ी में 14 गाय, 2 बछड़ी ,6 बछड़ा निर्दयता पूर्वक बंधे हुए मिले । जबकि गाड़ी के केबिन में पांच खाली खोखा कारतूस 315 बोर के जप्त किये गए है।