PM मोदी ने विडियो कान्फ्रेंसिंग से गोविन्दगढ़ रेल्वे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास का किया शिलान्यास

रामगढ़ से भाजपा नेता जय आहूजा, विधायक जुबेर खान सहित रेल्वे के अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में लोग रहें मौजूद, कृष्ण भक्ति के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से मौजूद लोग हुए मंत्रमुग्ध

Feb 26, 2024 - 19:11
 0
PM मोदी ने विडियो कान्फ्रेंसिंग से गोविन्दगढ़ रेल्वे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास का किया शिलान्यास

गोविन्दगढ़,अलवर

गोविन्दगढ़ - रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल होने को लेकर 26फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। पैसेंजर्स के ट्रैवल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इनकी आधारशिला पीएम मोदी ने आज रखी इसके साथ ही पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया।

आज 26 फरवरी को हुए विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल शिलान्यास में गोविन्दगढ़ रेल्वे स्टेशन पर भव्य समारोह आयोजित किया गया कृष्ण भक्ति के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से मौजूद लोग  मंत्रमुग्ध हो गए ।जिसके मुख्य अतिथि विधायक जुबेर खान ,भाजपा नेता जय आहूजा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी के जी गौस्वामी ने की। कार्यक्रम में हुई निबंध एवं अन्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल के बच्चो को सम्मानित भी किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे कार्यक्रम में पहुंचे थे| 

हमारी पहली प्राथमिकता जनता का विकास जनता का कल्याण है जनता के इस इलाके के हित में जो भी काम होगा चाहे वह रेलवे से संबंधित हो चाहे अन्य विभाग से संबंधित हो उसमें पूरा रचनात्मक सहयोग देंगे हमारे लिए जनता जरूरी है और जनता के हित में अच्छा मॉडल रेलवे स्टेशन बनेगा इसमें आज आए हैं और गोविंदगढ़ जालूकी मार्ग पर ओवरब्रिज बनाए जाना जरूरी है जिससे कि यहां ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। - विधायक जुबेर खान

रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। इसमें स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालयों में सुधार, स्वच्छता, फ्री वाईफाई, एक स्टेशन एक प्रोडक्ट और बेहतर यात्री सूचना प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। -जय आहूजा भाजपा नेता

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रामवतार चौधरी,पूर्व ZRUCC सदस्य नवल किशोर सैनी, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी, स्टेशन मास्टर हंसराज वर्मा ,डीसीआई  M L मीना, ट्रैफिक इंचार्ज वेद एवं एचपी शर्मा, सहित रेलवे कर्मचारी एवं भाजपा पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप दीक्षित ने किया।अंत में रेल्वे नोडल प्रभारी केजी गोस्वामी  ने सभी का आभार जताया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................