पुलिस ने एसडीएम के नेतृत्व में पैदल मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) -प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मददेनजर रखते हुए अनुशासन पखवाड़े की पालना कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन बेहद गंभीर नजर आ रहा है।जिसके चलते सोमवार को उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर लोगों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की । एस डी एम के साथ इस पैदल मॉर्च में तहसीलदार अशोक कुमार शाह,नायव तहसीलदार मदन लाल, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव सहित पुलिसकर्मियों ने कस्वें के मुख्य बाजारों पैदल गस्त कर लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को का आग्रह किया उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया किराज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जा रही है जिसके चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से कस्बे में पैदल गश्त लगाई जा रही है। जिसमे लोगो को बताया जा रहा है कि वह अपने घरों में सुरक्षित रहें विना वजह घरों से बाहर नही निकले। जिससे कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।इस दौरान उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने डीग उपखंड के लोगों से अपील कि की वह राज्य सरकार व प्रशासन का इस इस महामारी में सहयोग करें।अपने घर से निकलते वक्त मास्क का उपयोग करें।दो गज की दूरी बनाकर रखे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।उन्होने कहा कि वैक्सीन अवश्य लगवायें।और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।