पुलिस ने एक अप्रैल से 28 मई तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लोगों से वसूली 4 लाख रुपए से अधिक की जुर्माना राशि
भरतपुर जिले की ड़ीग थाना पुलिस ने एक अप्रैल से 28 मई तक प्रदेश में लागू कोरोना लॉकडाउन की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर लोगों से चार लाख रुपये से अधिक जुर्माना राशि वसूल की है ।
मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल भगवान सिंह के अनुसार पुलिस ने ड़ीग थाना क्षेत्र में 1 अप्रैल से 28 मई तक प्रदेश में लागू कोरोना गाइडलाइंस के अवहेलना करने के आरोप में लोगो से 4 लाख 10 हजार 400 रुपये जुर्माना राशि वसूल की है।
जिसमे इस अवधि मे बिना मास्क लगाए मिले 67लोगों से 49 हजार रुपए, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में 22 लोगों से 44 हजार रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने के आरोप में 430 लोगों से 45000 रुपए तथा 1369 वाहन चालकों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 3 लाख 13 हजार 900 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की है।