अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, हजारों लीटर वॉश नष्ट
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मुख्य सचिव के आदेशानुसार अवैध एवं हथकढ़ शराब की रोकथाम चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में पुलिस ने जिलेभर में छपा मार कार्रवाई करते हुये वॉश नष्ट की ओर भट्टियां तोड़ी गई माण्डलगढ़ क्षेत्र में एसएचओ माण्डलगढ़ पुलिस थाना एसएचओ पुलिस थाना बिजोलिया पीओ इपीएफ भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, शाहपुरा, सीआई माण्डलगढ़, पीओ माण्डलगढ़ मय जाप्ता के साथ सयुंक्त रेड गस्त का आयोजन कर बिजोलिया के पास अति संवेदनशील गांव चीताबड़ा में दबिश देकर 12 भट्टी व 1400 लीटर वाश नष्ट की गई। इसके बाद पुलिस थाना कोटड़ी के एसएचओ के साथ आयकारी टीमों ने कोटड़ी में दबिश देकर 400 लीटर वाश एक भट्टी नष्ट कर एक साधारण अभियोग पीओ माण्डलगढ़ एक साधारण अभियोग इआई माण्डलगढ़ एक साधारण अभियोग एसएचओ कोटड़ी द्वारा दर्ज किए गए। इसके बाद बाद काला पुलिस थाना के एसएचओ के साथ आयकारी टीमों ने मिलकर कहारों के गांव रहा के पास बनास नदी किनारे नालों में दबिश देने पर करीब 5 हजार लीटर वाश 14 भट्टी नष्ट की एवं दो प्लास्टिक ड्रामों में करीब 60 लीटर व 70 लीटर हथकड़शराब भरी मिलने पर दो एसआर केस पीओ माण्डलगढ़ द्वारा दर्ज किया। वहीं भीलवाड़ा के क्षेत्र में एक एसआर केस दर्ज करवाने में मदद की आज कुल 3 एस आर 3 साधारण केस दर्ज किए व कुल 6800 लीटर वाश 27 भट्टी नष्ट की गई।