वर्दी की धौंस में अपने अधिकार , नियम व कानून भूले पुलिसकर्मी ,बाइक सवार युवक की पीट -पीट कर उधेड़ दी चमड़ी -चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
मोटर साईकिल नहीं रोकने पर एक गरीब परिवार व्यक्ति के साथ मालाखेडा थाना पुलिस कर्मीयो ने कि बेरहम मारपीट ।
-: अलवर जिले के मालाखेडा थाना पुलिस कर्मियों के हौसले बुलन्द ।
-: वर्दी कि धौंस में अपने अधिकार व नियम कानून भूल गये पुलिसकर्मी ।
-: जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के आदेश अनुसार जांच ग्रामीण सीओ सिंह को सौंपी गई
-: जांच में अभी तक तथ्य सही पाए गए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ही हो गई कार्रवाई
-: थर्ड डिग्री पुलिस को ही पड़ गई भारी- मारपीट में सम्मिलित चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
मालाखेड़ा / अलवर / गिर्राज सौलंकी
अलवर जिले के मालाखेडा थाना अन्तर्गत विश्राम बलाई पुत्र शिवदयाल बलाई बीजवाड से अपने घर लौट रहा था रास्ते में सुभाष चौक पर घर के लिए सब्जी लेने के लिए रूका पीछे से मालाखेडा थाना पुलिस की गाडी आकर रुकी जिसमे ड्राइवर मुकेश व रामकिशन मीणा हैडकाँस्टेबल अन्य तीन पुलिस कर्मी गाडी से उतर कर आये और पूछने लगे यहाँ कैसे खडे हो विश्राम ने बताया साहब घरेलू सब्जी लेने आया हूँ इतना कहने के बाद पुलिस कर्मियों ने डण्डो से ताबड तोड मारपीट शुरु कर दी और घसीटते हुऐ गाडी मे पटक दिया यह सब देखकर वहाँ पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव किया तो पुलिसकर्मी ने उन्हें भी मामले में फंसाने की धमकी दी और थाने मे ले जाकर अन्य पुलिसकर्मीयो ने भी थाने के अन्दर बेरहमी के साथ मारपीट की मारपीट के दौरान विश्राम बलाई को गम्भीर चोटे आई जिसका उपचार मालाखेडा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है जहाँ उसका मेडिकल मुआयना कराकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिसकी जाँच ग्रामीण सीओ अमित सिह को सौंपी गई है
आखिर आम आदमी के साथ मारपीट करने का अधिकार पुलिस को किसने दिया जो वर्दी की धौंस में अपने डयूटी अधिकार नियम कानून भी भूल चुकी । अलवर पुलिस आए दिन चर्चित इसी दौरान जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के आदेशानुसार ग्रामीण सीओ अमित सिंह को जांच दी गई और जांच के दौरान पीड़ित का मेडिकल कराने के पश्चात और जांच में सभी तत्व सही पाए गए और जिसमें चारों दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिए गए हैं। जिसमें रामकेश मीणा कांस्टेबल, ओम प्रकाश कांस्टेबल,अमर सिंह कांस्टेबल व मुकेश चालक सहित चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है