भीलवाड़ा जिले के सुवाणा में डाक वितरण व्यवस्था फिर गडबडाई
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जिले के सुवाणा कस्बे स्थित उप डाकघर में कर्मचारियो की लापरवाही के चलते कस्बे की डाक वितरण व्यवस्था एक बार फिर गडबडा गई, इससे पूर्व भी डाक वितरण व्यवस्था दो बार कई दिनो तक बन्द रही थी। सुवाणा उप डाकघर से आसपास के 16 गांवो में डाको का वितरण किया जाता है। पिछली बार डाक वितरण व्यवस्था गडबडाने पर ग्रामीणों ने जिले के सांसद प्रतिनिधी राजकुमार आंचलिया को शिकायत की थी। उसके बाद व्यवस्थाए सुचारू हो गई थी, मगर फिर शुक्रवार से व्यवस्थाए गडबडा गई। वही डाक विभाग के स्थानीय अधिकारियो का कहना है कि उप डाकघर को पिछले कुछ दिनो से आॅनलाईन करने का कार्य किया जा रहा है। डाक वितरण को लेकर विगत दिनो हलेड निवासी डाक कर्मचारी विष्णु वैष्णव एवं उप डाकघर अधिकारी के बीच बहस हो चुकी है।