बीती रात्रि को तेज अंधड़ व गर्जना के साथ आई बारिश, नालों में आया पानी का बहाव
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह) बाघोली क्षेत्र के गांवों मे तीन दिन से भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को रविवार रात्रि को तेज अंधड़ व गर्जना के साथ अच्छी बरसात होने से राहत मिली । आकाशीय बिजली की चमक से लोग भयभीत हो गए। मणकसास के रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बिजली की चमक व कड़क इतनी तगड़ी बार बार हो रही थी कहीं पास में बिजली पड़ गई हो। इसमें भयभीत लोगों ने मोबाइलो को भी बंद कर लोग घरों में दुबक गए । मणकसास नाले में पानी का बहाव आने से रात्रि में कई छोटी वाहनों को रोकना पड़ा। वहीं मूसलधार वर्षा होने से खेतों में पानी भर गया। क्षेत्र के बाघोली, जोधपुरा, सराय,पापड़ा, पचलंगी,जहाज,गुड़ा, गुड़ा ढहर, आदि में अच्छी वर्षा हुई। रात्रि को कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा का दौरा जारी रहा।
उदयपुरवाटी ग्रेड की 33 केवी की बिजली लाइन में फाल्ट आने से 14 घंटे बिजली बंद रही।
उदयपुरवाटी ग्रेड से गांवो में आने वाली 33 केवी की बिजली लाइन में फाल्ट आने से बाघोली, जहाज,छापौली, सीकर जिले के गुहाला आदि जीएसएसो की बिजली की सप्लाई 14 घंटे तक बंद रही। ग्रामीण ललित कुमार शर्मा पचलंगी, गिरधारी लाल शर्मा मणकसास, किशन लाल सैनी बाघोली, गोपाल सोनी पापड़ा आदि ने बताया कि रविवार रात्रि को 7:00 बजे तेज अंधड़ व आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से 33 केवी की बिजली लाइन मावता के पास गुहाला जीएसएस जाने वाली लाइन में फाल्ट आ गया। जिसके चलते रात भर बिजली गुल रही। सुबह 9 बजे 14 घंटे के बाद बिजली को ठीक कर चालू किया गया। लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं होने से बंद रहे। एईएन गिरधारी लाल वर्मा ने बताया कि तेज़ अंधड़ व तेज वर्षा के कारण लाइन में फाल्ट आ गया था सुबह ठीक करके बिजली सप्लाई को चालू कर दी गई।