थांवला में जिला स्तरीय तीर अंदाजी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
थांवला (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) थांवला कस्बे के बाईपास सड़क के नजदीकी पालड़िया कृषि फार्म पर रविवार को थांवला के शारीरिक शिक्षक जगदीश कुमावत की अगुवाई में जिला स्तरीय तीर अंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जगदीश कुमावत ने बताया कि ये प्रतियोगिता जिला तीर अंदाजी संघ नागौर द्वारा आयोजित की जा रही है। जिसमे जिले के डेगाना, मेड़ता, जायल, डीडवाना, कुचामन, लुनियास, तिलान्स, जालसू, तामडोली, थांवला, डांगावास के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कुल 12 राउंड में विभिन्न दूरियों पर निशाना लगाया गया। अलग अलग संघ द्वारा 20 मीटर, 30 मीटर, 40 मीटर, 50 मीटर दूरी से निशाना साधा गया। एक राउंड में करीब एक घण्टे का समय लगता है। कड़ी धूप के बीच रौचक और मनमोहक प्रतियोगिता चली। सभी बच्चों ने कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्रमोट किया। इन सभी कोच व प्रतियोगी के लिए दोपहर का खाना भामाशाह समाजसेवी बद्रीलाल पालड़िया व सुबह बिस्किट गणपत रेनिवाल द्वारा दिया गया। हरिराम चौधरी (वा.जि.अ.) के नेतृत्व में चले इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के कोच व टीचर सुनील शर्मा, दलपतसिंह, बीके शुक्ला, गिरिराज व्यास, विनीत कुमार, रामकुमार, नरेंद्र सिंह, कृष्णा, सुरेंद्रसिंह, जयेंद्र सिंह, जगदीश कुमावत नेमीचंद पालड़िया, बद्रीलाल, बाबूलाल, गणपत रेनिवाल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।