पूर्व सांसद महंत चांदनाथ की चतुर्थ पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
अलवर (राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी)बाबा धोंकलनाथ आश्रम छापुर के महंत योगेंद्रनाथ की अध्यक्षता एवं इनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में अलवर लोकसभा के पूर्व सांसद महँत चांदनाथ की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 17 सितंबर 2021 को होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया एवं शिविर संबंधी दिशा - निर्देश दिए तथा कहा कि रक्तदान महादान है , धीरे-धीरे लोग रक्तदान का महत्त्व समझने लगे है व रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिला है फिर भी बहुत सारे लोग है , जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है।
महंत ने बताया कि हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करें तथा लोगों को रक्तदान का महत्त्व बताये। कार्यक्रम के संयोजक चरणसिंह, जयपाल व भीमराज ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए जिससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है जिसके कारण दिल से सम्बंधित बीमारियां नही होती है व आपके शरीर में खून के नए कण बनते है, जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहता है तथा रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। इस मौके पर राजपाल,सत्यवीर व अजीत आदि उपस्थित रहे।