प्रकाशमणि की पुण्यतिथी मनाई, उपखंड अधिकारी ने की पुष्पांजलि अर्पित
बयाना,भरतपुर,राजस्थान
बयाना (25 अगस्त)। ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय संस्थान के स्थानीय केन्द्र पर मंगलवार को दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए उपखंड अधिकारी सुनील आर्य ने दादी प्रकाशमणि के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में महिलाआंे व बच्चों सहित संसार के कल्याण के लिए काम किया था और समाज में ममता व प्यार के आंचल में संस्कारों का पोषण किया था। उन्होंने कहा कि दादी प्रकाशमणि ने पूरे विश्व में शांतीदूत के रूप में काम कर भारत का नाम उंचा किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी कमलेश बहन ने करते हुए संस्था के उद्देश्यों व संस्था की ओर से विश्व शांती के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं दादी प्रकाशमणि के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए अपने जीवन के उद्धार के लिए उन्हें अपने जीवन में भी अपनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में बबिता बहन, ममता बहन, राजेश गोयल, राजेश शर्मा, टीकम आदि भी मौजूद रहे
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट