गिरवास कंजरान के प्राचीन शिव मंदिर में बांटी प्रसादी
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) कोरोना काल के चलते सभी लोग काम धंधे से फ्री हैं। ऐसे में देखने को यह मिल रहा हे की लोगो की आस्था किसी भी मायने में कम नहीं हुई है और वो लगातार धार्मिक कार्यों की तरफ बढ़ रहे हैं। सोमवार को गिरवास कंजरान के प्राचीन महादेव मंदिर में ग्रामीणों द्वारा प्रसाद तैयार किया गया। उसके बाद प्रसादी को रेहड़ी में रखकर आने जाने वालो व ग्रामीणों को बांटा गया।
पुजारी जीतू ने बताया कि काफी दिनों से बारिश नहीं रही है और गरमी तेज पड़ रही हे। ऐसे में भोलेनाथ को खुश करने हेतु मंदिर में प्रसादी बना वितरण की गई। कार्यक्रम में कोविड 19 के संदर्भ में सरकार द्वार जारी गाइड लाइन का पालन किया गया।इस मौके पर बलो देवी, रतना देवी, रेखा, सीमा, चंद्रो, मैना, बिमला, फुला, छन्नो, आशा, मेनका, जीतू, विशाल, आशीष, पप्पू, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- संजय बागड़ी