सीहाली की बणी में स्थित बाबा कुंदनदास के दर पर भक्तो ने झुकाया शीश, प्रसाद चढ़ाकर मांगी मन की मुरादें
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) क्षेत्र के नजदीकी गांव सीहाली कलां रोड पर बाबा कुंदनदास के मंदिर पर मंगलवार को भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तो ने बाबा की समाधि पर धोक लगाई और प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी और दुबारा मंदिर आने का किया वादा। वहीं औरतों ने मंदिर के बाहर पीपल के पेड़ पर धागा बांध कर भी वचन दिया। सोसल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि लगाने का पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान मंदिर कमेटी की तरफ से मधुर आवाज में लाउड स्पीकर पर बाबा का गुणगान भी चलता रहा।
बता दें बाबा कुंदन दास का क्षेत्र में एक लोकदेवता के रूप में विशिष्ट स्थान है। लोगो की आस्था यहां से जुड़ी हुई है। लोगो का मानना है कि जो भी बाबा के दर पर आया वो खाली नहीं गया कार्यक्रम संचालक मंडल एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों पूर्व सरपंच भोमसिंह, अध्यक्ष रज्जू सिंह, रामबीर सिंह, ऋषि एवं सेविका बर्फी बाई ने बताया कि यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छाया और साफ पानी की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
- रिपोर्ट- संजय बागड़ी