निजी शिक्षण संस्थाओं ने रैली निकालकर उपखंड अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
न्याय नहीं मिलने पर राज्यसभा का किया जाएगा घेराव:-अजीत सैनी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान) लक्ष्मणगढ़ कस्बे में श्री राम आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय मैं ब्लॉक स्तरीय निजी शिक्षण संस्थाओं के सभी संचालक प्रधानाचार्य ने एकत्रित होते हुए एक बैठक का आयोजन किया और सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कहते हुए आज श्री राम आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय से ही सरकार की रीति नीति का विरोध करते हुए बताया गया कि राजकीय गैर राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु दस्तावेज के संबंध में शिविर पंचांग में दिनांक 15.9.2018 को जारी आदेश के अनुपालन में सुनिश्चित के स्पष्ट निर्देश शासन के स्तर पर जारी किए जाएं। राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में संबंध शिविर में 25. 7 .2018 को जारी आदेश एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर निर्देशक माध्यमिक के आदेश 9.4. 2020 की पालना सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश शासन सचिव स्तर पर जारी किए जाएं। प्रवेश एवं टी सी आदि अन्य कार्यों के लिए राजकीय विद्यालयों के लिए शाला दर्पण एवं गैर राजकीय विद्यालयों के लिए पीएसपी पोर्टल बना हुआ है परंतु राजकीय विद्यालय का शाला दर्पण पोर्टल वर्ष पर्यंत खुला रहता है जबकि गैर राजकीय वाला पी एमपी पोर्टल नहीं आते दोनों पोर्टल समान रूप से आदेशों में खुले हुए बंद हो। भौतिक सत्यापन की लाल वाली विसंगति ठीक करने हेतु समय मिले एवं आरटीआई भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो। गुजरात हरियाणा में 15 जुलाई से स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं राजस्थान प्रदेश में भी हो। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कई बार वार्ता हुई स्थायीकरण की बात हुई परंतु हर बार फिर वही मंत्री जी के स्तर पर बात हो। कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में शामिल हमारी मांगों को शीघ्र कार्रवाई हो अथवा हमें मना किया जाए। यह अपनी मांग रखते हुए यह भी बताया कि सभी मामलों में हम कोई नई मांग नहीं रखते हैं बल्कि पूर्व में जारी शासन के आदेशों की पालना की बात कर रहे हैं यही जायज बात भी नहीं मानी जाए तो आंदोलन करते हुए राज भवन का घेराव हमारी मजबूरी हो जाती है इच्छा नहीं। इस तरह अपनी बातचीत कहते हुए अनिल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एसएसपी राजस्थान के बैनर तले आज लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक पर एक रैली निकाल कर के माला खेड़ा रोड़ भगत सिंह सर्किल, कठूमर रोड होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पर अपना ज्ञापन देते हुए सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जिसमें मुख्यमंत्री अशोक शिक्षा मंत्री के लगाए मुर्दाबाद के नारे अब देखना यह है की सरकार क्या निजी शिक्षण संस्थाओं की मांगों को पूरा कर पाती है या नहीं।