अतिक्रमण हटाते समय मिला बेशकीमती खजाना
कानपुर (उत्तरप्रदेश / शशि जायसवाल) कहते हैं ऊपर वाला देता है तब छप्पर फाड़ के देता है जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिठूर क्षेत्र की जहां पुलिस अतिक्रमण हटाने गई लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि सभी देखकर दंग रह गए मामला बिठूर थाने का है जब थाना क्षेत्र के मंदना में पुलिस अतिक्रमण हटा रही थी तभी कार्यवाही के दौरान एक तिजोरी निकली जिसे देखकर सब हैरान रह गए तिजोरी प्रथम दृष्टया में ब्रिटिश शासन काल की बताई जा रही है देखने से लगता है वह कई 100 साल पुरानी होगी हालांकि तिजोरी को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है बताया जा रहा है कि तिजोरी में दो ताले लगे हुए हैं और इसके अंदर बेशकीमती सामान भरे होने की आशंका जताई जा रही है
लोगों को कहना है कि पहले बैंक और लॉकर नहीं थे जिसके कारण लोग संदूक और बेटियों में अपना खजाना वह कमाई सुरक्षित रखने के लिए जमींदोज कर देते थे और कुछ समय तो ऐसे आते थे कि वह अपने पैसे को गढ़ा छोड़ भूल जाते थे जिससे वह वही दफन हो जाता था