अब नहीं होंगी इस वर्ष भी सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ की परीक्षाएं, सरकार ने लिया फैसला
लखनऊ (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते पूरे देश में लगभग शैक्षिक सत्र में पढ़ाई प्रभावित रही जिसके कारण पिछले साल जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाएं लेने में असमर्थ रहे
वर्तमान में 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 वीं और मार्च से एक से पांचवीं की कक्षाएं उत्तर प्रदेश में प्रारंभ कर दी गई लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने संचालित स्कूलों में लगातार दूसरे साल कक्षा आठवीं तक की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है! हम आपको बता दें के अब कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में बढ़ाने का फैसला लिया है इसके लिए शैक्षणिक सत्र में मूल्यांकन के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा पूर्व छात्र यानी वर्ष 2020 में आठवीं तक के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही अगली कक्षाओं में प्रवेश दे दिया था