पोषाहार नहीं मिलने से गर्भवती महिलाओं ने किया प्रदर्शन
अलवर,राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी
उमरैण बालेटा आंगनवाड़ी केंद्रों पर साबुत राशन राज्य सरकार द्वारा भेजा गया राशन को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नहीं बांटने पर गांव की गर्भवती धात्री महिलाओं ने आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर प्रदर्शन किया श्रीमती पिंकी मीणा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान भी आंगनवाड़ी केंद्र पर साबुत राशन नहीं बांटा है जबकि आसपास के गांव में आंगनवाड़ी केंद्रों पर चने की दाल 3 केजी चावल डेढ़ किलो और गेहूं 3 किलो प्रत्येक गर्भवती धात्री महिलाओं को वितरण किया गया था
लेकिन बालेटा गांव के आंगनवाड़ी केंद्रों फर्स्ट एवं lll केंद्र पर गर्भवती धात्री एवं लाभार्थियों को पोषाहार वितरण नहीं किया गया है जय शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को फोन कर बता दिया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है मौजूद महिला पिंकी देवी मीणा सुमन बर्फी देवी सुमन देवी मीणा इमरती सुनीता सुमित्रा गोलमा देवी सोनम देवी अनीता देवी ममता आदि महिला मौजूद रहे