कक्षा 6 वीं से 8 तक की कक्षाए शुरू करने की तैयारी
बयाना /भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना - नौवीं से बारहवी कक्षाओ की पढाई शुरू होने के बाद अब सोमवार से सभी विधालयो में छटवी से आठवीं कक्षा की पढाई शुरू होगी। जिसके लिऐ बयाना के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलो में सभी व्यवस्थाऐ दुरूस्त कर ली गई है।
रविवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में पीटीएम की बैठक भी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देशो के तहत स्कूलो में साफ सफाई व सैनेटाइजिंग सहित वि़धार्थीयो के सोशल डिस्टेंस्थ के अनुसार बैठने सहित अन्य व्यवस्थाऐ भी दुरूस्त कर ली गई है। विधालयो में मास्क व सैनेटाइजिंग के बिना प्रवेश नही दिया जाऐगा। कोरोना संकट के चलते करीब 11 माह से बन्द पडे स्कूलो में कक्षाऐ शुरू करवाने के लिऐ काफी समय से विभिन्न निजी स्कूल संचालको की ओर से मांग की जा रही थी। जिसके बाद गत 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाऐ शुरू कर दी गई थी। अब कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाऐ सोमवार से शुरू की जा रही है। जिससे अभिभावको सहित निजी स्कूल प्रबन्धको ने भी राहत की सांस ली है।