प्राइवेट एंबुलेंस चालक की मनमानी, दादागिरि का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बहरोड़ उपखंड क्षेत्र में मरीजों की सुविधा के लिए खड़ी रहने वाली प्राइवेट एंबुलेंस चालकों की मनमानी, तानाशाही अब लोगों पर ज़ुल्म ढाने लगी है। सर्वार्थ के चलते ये लोग अब मानवता को भूलने लगे हैं। घटना की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी आलोचना भी की। मामला बीते गुरुवार रात्रि को बहरोड़ कस्बे के पार्क (कैलाश) हास्पीटल के आगे का है। हुआ यूं कि कस्बा बर्डोद में अवैध शराब ठेके पर मारपीट के मामले में गंभीर रूप से घायल युवक दीपचंद सैनी को पार्क (कैलाश) हास्पीटल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर चलने खातिर ग्रामीण पंच मनफूल सैनी और परिजनों ने चिकित्सालय के गेट पर खड़ी रहने वाली प्राइवेट एंबुलेंस चालक से मरीज को जयपुर ले जाने की बात की तो उसने पांच हजार रुपए मांगे। परिजनो ने चालक से कम रू देने की बात कही पर चालक नहीं माना। तब एक चाय वाली थडी पर खड़ी जयपुर नम्बर की एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक से बात की तो उसने दो हजार रुपए में ले जाने की बात कही। जिस पर पार्क (कैलाश) हास्पीटल के गेट आगे खड़ी रहने वाली प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने मनमानी और दादागिरी करते हुए मरीज को दुसरी एंबुलेंस में नहीं ले जाने की बात कहने लगा और दादागिरी करने लगा। मामला बिगड़ता देख परिजनों ने समीप स्थित डिएसपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना से अवगत कराया तब जाकर स्थानीय प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने मरीज को दुसरी एंबुलेंस में ले जाने दिया।