कोरोना से बचना है तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढानी होगी, कच्ची बस्ती में आर्युवेदिक काढ़ा पीने की लगी होड़
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना से बचना है तो अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी पावर) बढ़ानी होगी इसी की तर्ज पर विभिन्न कच्ची बस्तियों मे शुक्रवार को भाजपा द्वारा काढा वितरण किया गया, भाजपा जिला संगठन के सेवा ही संगठन के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि कच्ची बस्तियों में काढ़ा पीने की होड़ लगी है काढ़ा पीने में लोगों ने विशेष उत्साह बताया जिला मंत्री मंजू पालीवाल के नेतृत्व में कोरोना महामारी को देखते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कच्ची बस्ती मैं काढ़े का वितरण किया जा रहा है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण में पंकज समदानी ,निखिल भंडारी, कमल पालीवाल, नितेश मूंदड़ा, राकेश जैन, प्रीतम आचार्य ,कैलाश खटीक शिवजी बाल्दी, मोहित सोमानी ,प्रवीण , हरीश जाजू ,भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।