बदलते मौसम में कैसे करें पशुओं की देखभाल- सुरेश चौधरी
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है साथ ही पिछले दो-तीन दिनों से तूफान ताउते की वजह से बारिश एवं ठंडी हवाएं चल रही हैं। जिसके कारण वातावरण का तापमान काफी कम हो गया है । ऐसे में पशुपालकों के लिए अपने पशुओं को स्वास्थ्य रखना बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो जाता है । इस मौसम में पशुओं की देखभाल कैसे करें । इस बारे में ततारपुर पशु औषधालय पशु विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश चौधरी बता रहे हैं कि किस तरह मौसम में अचानक परिवर्तन से पशुओं में बीमारियां हो सकती हैं । और उनका प्रबंधन कैसे किया जाए । उन्होंने बताया कि इस मौसम में अपने पशुओं को छायादार बाड़े में रखें क्योंकि यदि पशु ठंडी हवाओं एवं बारिश के सीधे संपर्क में आएंगे तो उनमें निमोनिया होने का डर है । निमोनिया के मुख्य लक्षण पशुओं को बुखार आना ,नथुनो से पानी आना, सांस लेने में तकलीफ होना, जल्दी-जल्दी सांस लेना या खांसी आना ऐसे में बडे पशुओं को 20 मिलीलीटर निमोस्लाइड दवाई एवं 20 मिलीलीटर ऑक्सीटेटरासाइक्लिन दवाई तथा छोटे पशुओ के लिए इसकी मात्रा आधी कर के मांस में 3 से 4 दिन तक लगानी चाहिए । साथ ही पशुओं को नौसादर 20 ग्राम सोंठ 50 ग्राम अजवायन 20 ग्राम को पीसकर 250 ग्राम गुड़ में मिलाकर दिन में दो बार दें । इससे निमोनिया की समस्या से निजात मिलेगा ।