एसडीएम और सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण, पुराना पोषाहार हो रहा वितरित
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) एसडीएम संतोष कुमार मीणा और सीडीपीओ संगीता यादव ने गुरूवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पोषाहार वितरण और स्टॉक की जानकारी ली और रजिस्टर की जांच की गई। एसडीएम ने समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, रजिस्टर की आपूर्ति करने, लाभार्थियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने सहित विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने बताया कि आंगनबाड़ी निरीक्षण में पोषाहार वितरण काफी पुराना था। जिसमें इलियां पड़ी हुई थी। जो एक्सपायर ही हो गया था। उसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखने के निर्देश दिये हैं। ताकि पोषाहार समय पर आये और पाष्टिक राशन यहाॅ भेजा जाये। इसके अलावा सभी व्यवस्थाएं माकूल मिली हैं।