एसडीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, गाईड लाईन के विरुद्ध चलती मिली 5वीं तक की कक्षाए
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा) एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने गुरूवार को कंगारू किड्स स्कूल का औचक निरीक्षण किया। जहाॅ सरकार की गाईड लाईन की अवहेलना करते हुए पाॅचवी कक्षा तक के छोटो बच्चों की भी स्कूल में बुलाया हुआ था। आपको बता दें कि कोराना गाईड लाईन के अनुसार अभी पाॅचवी कक्षा तक के बच्चों का स्कूल में जाना मना है। लेकिन बहुत से निजी संस्थान अभी बच्चों को स्कूल में बुला रहे है। गुरूवार को बहरोड़ एसडीएम ने किड्स स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
जिसमें पाॅचवी क्लास तक के छोटे बच्चों की कक्षाएं लगी हुई मिली। एसडीएम ने कहा कि सरकार की कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाना हमारी प्राथमिकता है। आज हमने कंगारू किड्स स्कूल का निरीक्षण किया जहाॅ कोरोना गाईड लाईन का पालन होना नहीं पाया गया। स्कूल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सभी स्कूलों को कोरोना गाईड लाईन के नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिये।