निजी स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों से लॉकडाउन पीरियड की मांग रहे पूरी फीस
अभिभावकों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) कोरोना महामारी के कारण 21 मार्च से जो कि राज्य सरकार के निर्देश पर 10 माह बाद पुनः खुल चुके हैं। कोरोना काल में बंद रहे स्कूलों के बावजूद निजी स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों से पूरी फीस वसूली का दबाव बना रहे हैं। इस बारे में अनेक अभिभावकों द्वारा रामगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव से शिकायत कर फीस में रियायत दिलाने की मांग की गई है।। इधर निजी स्कूल संचालकों में मानव पब्लिक स्कूल रामगढ़ के संचालक का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल तो बंद रहे लेकिन हमारे टीचरों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई और समय-समय पर टेस्ट भी लिय गए। वह बात अलग है कि कुछ बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई नहीं की ।जबकि हमारे अध्यापकों ने तो ऑनलाइन पढ़ाई कराई हमने भी अध्यापकों को वेतन दिया है तो हम फीस तो वसूल करेंगे। ऐसे अभिभावकों हम स्वयं अपने स्तर पर रियायत देंगे जो वास्तव में गरीब हैं या जिनका कोरोना काल में धंधा चौपट होने के कारण फीस जमा कराने में असमर्थ हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव ने बताया कि अनेक अभिभावक हमारे पास शिकायत लेकर आए हैं कि कोरोना काल में बंद रहे स्कूलों के बावजूद भी स्कूल संचालक पूरी फीस वसूल करने का दबाव बना रहे हैं जबकि हमारे बच्चे घर पर ही रहे। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही करेंगे।